डीबीएस न्यूज, नई दिल्ली। अखिल भारतीय चिकित्सक एसोसिएशन (Akhil Bharatiya Chikitsak Association) द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय होमियोश्री पुरस्कार 2025” समारोह का आयोजन रविवार को मिनी वीरजी ऑडिटोरियम, बाक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा में किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम में देशभर के नामी चिकित्सक और विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम में जाति छोड़ने के लिए भिक्षा यात्रा करने वाले समाज सुधारक स्वामी दीपांकर की गरिमाय उपस्थिति रही। समारोह के दौरान नरेला (दिल्ली) स्थित Dr. Gupta’s Skin Hair and Laser Clinic के संस्थापक डॉ. गौरव गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य और मरीजों के बीच उनकी लोकप्रियता के लिए ‘बेस्ट डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।
डॉ. गौरव गुप्ता को यह सम्मान संस्था के संरक्षक डॉ. विक गैफनी (Dr. Vic Gaffney), संस्था अध्यक्ष डॉ. डीसी प्रजापति और बाक्सन होम्योपैथी ग्रुप के संस्थापक डॉ. एस.पी.एस. बक्शी (Dr. SPS Bakshi) के हाथों प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में कई प्रमुख डॉक्टरों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. समीर चौकर, डॉ. धिमिषा मेहता, डॉ. रश्मि कपूर, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. कल्पना कुशवाह, डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ. हरप्रीत आनंद, डॉ. आकाश मरवाह और डॉ. नीतिका गुलिया शामिल रहे।


