रिपोर्ट- मोना जायसवाल
डीबीएस न्यूज, सोनौली बॉर्डर। भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के सीमावर्ती गाँव मे पुलिस और एसएसबी की सयुक्त टीम ने गस्त के दौरान एक युवक के पास मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
मंगलवार की सुबह एसएसबी 66 वाहिनी और सोनौली पुलिस सीमावर्ती गाँव फ़रेनिया के निकट डंडा हेड के पास में सयुक्त रूप से गस्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक गाँव के रास्ते नेपाल जाता दिखाई दिया। सन्देह होने पर टीम ने उसे रोक कर उसकी तलासी लिया तो उसके पास 18.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ओंकार नाथ त्रिपाठी निवासी ग्राम जारा सोनौली बताया।
कोतवाल अंकित सिंह ने बताया की युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान किया गया।