डीबीएस न्यूज़, हरदी डाली/नौतनवा /महराजगंज।रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में संपन्न हुई, यह एक ऐतिहासिक घटना थी जहाँ ५ वर्षीय बाल स्वरूप रामलला की शालिग्राम पत्थर की मूर्ति स्थापित की गई, जिससे भक्तों में खुशी और राष्ट्रीय चेतना की लहर दौड़ गई, और यह आयोजन धार्मिक एकता, सामाजिक सद्भाव तथा भारत के गौरवशाली भविष्य का प्रतीक बन गया। इस अवसर पर देश-विदेश से लोग जुड़े और मंदिर में ‘सूर्य तिलक’ जैसे अनुष्ठान भी हुए, जो आधुनिक तकनीक और परंपरा का संगम थे।
आज हरदी डाली के तमाम प्रतिष्ठित लोगो के द्वारा श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीसरी बार भब्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे भगवान श्रीराम, माता सीता, और हनुमान ज़ी की झांकी रथ पर बिराजमान, सबके मन कोई मोह लिया। शोभायात्रा मे युवाओ के साथ -साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
शोभायात्रा का प्रारंभ हरदी डाली चौराहा बिचलाडीह से खनुवा, बरगदही,कोटिया, सुंडी, से होकर पुनः किसान कृषि सेवा केंद्र पर समापन हुई। शोभायात्रा मे श्री राम लला के उत्साहित तमाम भक्त मिश्रा कृषि बीज भंडार के आनर अवध किशोर मिश्रा, किसान कृषि सेवा केंद्र के आनर सूर्यप्रताप मिश्रा, LIC अभिकर्ता अभिमन्यु शर्मा, दीनानाथगुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, दीनदयाल, अजय साहनी,कौशल जायसवाल,प्रमोद पासवान, सतीश चौधरी,हिमांशु मिश्रा व तमाम भक्तगण इत्यादि लोगो ने मिलकर भगवान श्री राम लला की शोभायात्रा को सफल बनाये।