रिपोर्टर- ओम प्रकाश जयसवाल
डीबीएस न्यूज़, हरदी डाली/ महाराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी डाली के एक युवक ने dream11 पर 30 लाख रुपए जीत लिए हैं।
आपको बता दे की शुक्रवार को गुजरात बनाम चेन्नई सुपर किंग का मैच था युवक ने dream11 एप पर ₹59 रुपए लगाए थे मैच होते होते लास्ट में प्रथम स्थान 1064 रैंक हासिल किया हालांकि प्रथम स्थान पर 11 लोग और थे इसलिए युवक 30 लाख ही जीत पाया नहीं तो प्रथम स्थान पर dream11 पर 2 करोड़ रुपए थे युवक ने बताया की उसने dream 11 पर 10 हजार से ज्यादा बर्बाद किये है।
जब डीबीएस न्यूज़ की टीम ने युवक से बात की और पूछा तो युवक ने अपना नाम इंद्रजीत चौधरी पुत्र परमानंद चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरदी डाली बिचला टोला बताया युवक एक गरीब परिवार का व्यक्ति है जो चौराहे पर सब्जी बेचता है और उसके पिताजी किसान है इस जीत से उसके परिवार में खुशी का माहौल है और लोगो ने घर पहुँच कर उसे बधाई और शुभ कामनाएं दी।


