रिपोर्टर- ओमप्रकाश जैसवाल
डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवां तहसील क्षेत्र के हरदी डाली ग्राम सभा में एक मध्यम परिवार के (किसान ) का बेटा जेइसटी का परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरदी डाली निवासी स्वर्गीय अनिल मिश्रा के बेटे शिवप्रकाश मिश्रा ने JEST भौतिक विज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 34वाँ रैंक हासिल किया है इन्होंने अपने कठिन परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया है प्रारम्भ से शिवप्रकाश मिश्रा मेहनती लड़के थे इन्होंने बनारस हिंदू विश्व बिद्यालय से BSC करके MSC की। BHU बिश्वविद्यालय के तरफ से गोल्ड मैडल से सम्मनित भी किये गये।
इनके इस मुकाम के हासिल से पूरे परिवार में ख़ुशी का लहर है इनके परिवार में बाबा शंभू मिश्र, दादी मेवाती देवी, माता गीता देबी, भाई एड्वोकेट रवि प्रकाश मिश्र, भाभी प्रियंका ने बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की और हरदी डाली व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधांशु वर्मा, ग्रामीण लाल बहादुर यादव, प्रमोद पासवान, अरविंद जायसवाल,अरुण जैस्वाल,ओम प्रकाश जायसवाल,रामकिशन अग्रहरी,विनोद कुशवाहा, राजन गौड़ इत्यादि लोगों के इनके प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


