डीबीएस न्यूज, महराजगंज: लोकसभा चुनाव के परिणाम कल 4 जून को घोषणा हो चुकी हैं। ऐसे में आपको हम महाराजगंज लोकसभा के विधानसभा वार परिणाम बता रहे हैं कि किसे किस मतों से विधानसभा में कितना मत प्राप्त हुआ है।
फरेंदा विधानसभा में वीरेंद्र चौधरी से हार गए हैं पंकज चौधरी। वहीं बाकी 4 विधानसभाओ में पंकज चौधरी ने वीरेंद्र चौधरी को चारों खाने चित्त किया, हालांकि मतों के अंतर की बात करें तो मतों का अंतर इस बार काफी कम रहा। पंकज चौधरी ने जीत पर सभी जनपद वासियों का लगातर तीसरी जीत और शानदार सातवी जीत पर आभार जताया है। उन्होंने कहा मतों का अंतर इतना कम कैसे हुआ और कहां से क्या कुछ कमी रह गयी हैं इसपर वह बैठकर समीक्षा करेंगे।
पंकज चौधरी भाजपा
फरेंदा 91579 वोट
नौतनवा 105907 वोट
सिसवा 137732 वोट
सदर 126286 वोट
पनियरा 128983 वोट
वीरेंद्र चौधरी इंडी गठबंधन
नौतनवां 102642 वोट
फरेंदा 104736 वोट
सिसवा 108013 वोट
सदर 126118 वोट
पनियरा 113536 वोट
मौसमे आलम बसपा
फरेंदा 708 वोट
नौतनवा 6388 वोट
सिसवा 5974 वोट
सदर 5188 वोट
पनियरा 8260 वोट


