कृष्ण कुमार यादव की रिपोर्ट
डीबीएस न्यूज, लंभुआ/सुल्तानपुर: लम्भुआ, सुल्तानपुर कस्बे में आधा दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं, स्थानीय अधिकारी समेत जिले के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। शनिवार की शाम स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायल 102 से आकर भर्ती हुई प्रसूता, को रात्रि में बहला फुसला कर आशा बहू ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां झोला छाप चिकित्सक के ऑपरेशन के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, मौजूद चिकित्सक भाग खड़े हुए। तबीयत बिगड़ने के बाद प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाते समय प्रसूता की रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लंभुआ कोतवाली अंतर्गत चौपरिया महमूदपुर निवासी प्रसूता सुनीता यादव (24वर्ष) पत्नी संजय यादव की तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने डायल 102 से लाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की शाम 6:00 बजे भर्ती कराया। इमरजेंसी भर्ती दौरान प्रसूता को करीब 8:00 बजे महिला वार्ड में शिफ्ट किया गया। प्रसूता के देवर अर्जुन यादव ने बताया कि भाभी के पेट में दर्द होने पर गांव की आशा बहू सुनीता यादव के साथ एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचे थे।रात्रि 2:00 बजे तबीयत बिगड़ने पर आशा बहू सुनीता यादव प्रसूता को बहला फुसला कर लंभुआ नगर पंचायत के गांधीनगर में मौजूद मानवी हॉस्पिटल में ले गई।जहां पर किसी झोलाछाप डॉक्टर ने रात्रि में भाभी का ऑपरेशन किया।सुबह प्रसूता की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई। चिकित्सक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम स्टाफ नर्स पूनम पटेल मौजूद थी। जबकि रात्रि 2:00 बजे वाली ड्यूटी में अनीता मौर्या स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थी। शिकायती पत्र के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को ही जिला चिकित्सा अधिकारी ओपी चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बंद कमरे में चिकित्सक से जानकारी ली और पत्रकारों से दूरी बनाए रखी। जबकि प्रसूता के परिजनों ने शिकायती पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। जिसे अधिकारी द्वारा वापस कर दिया गया।