डीबीएस न्यूज, फरेंदा: गणेश शुगर मिल फरेंदा 3 फरवरी 1994 से बंद पड़ी है इसके पहले भी कई बार एनटीसी की टीमें आ चुकी है लेकिन चीनीमिल का दरवाजा और खिड़की खोलने में किसी को भी सफलता नही मिली।
इस बार एक बार फिर हाई कोर्ट के आदेश पर पहुचे एसडीएम आरबी सिंह ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ताला तोड़वाया तो यू हुआ की मिल के ड्राइंग रूम से एक राइफल, 8 दोनाली बंदूक, 4 एक नाली बंदूक, राइफल की 29 कारतूस व 12 दो नाली बंदूक का कारतूस मिला । स्ट्रांग रूम में चीनीमिल की एक तिजोरी भी मिली है लेकिन तिजोरी को तोड़ने में कोई सफल नही हुआ। स्ट्रांग रूम की खिड़की तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन खिड़की के पीछे दीवार को तोड़ने के लिए जेसीबी मंगानी ही पड़ी।
एसडीएम आरबी सिंह ने बताया कि मिल के अंदर से मिले असलहा व अन्य सामान को ट्रेजरी में सुरक्षित रखा जाएगा।
एनटीसी की टीम के आरके यादव इंचार्ज एसएच, सतीश कुमार डिप्टी मैनेजर फाइनेंस, एसके उपाध्याय, सुरेन्द यादव, मनीष कुमार के साथ एसडीएम फरेन्दा आरबी सिंह, एसओ फरेन्दा आशुतोष सिंह गुरुवार को मिल परिसर में पहुंचे थे।

