डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर स्थित एक मकान में दुपट्टे से लटका हुआ शव मिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त वार्ड निवासी राजेश साहनी पुत्र कल्लू ड्राइवर उम्र 32 वर्ष का बीती रात अपने पत्नी से झगड़ा हुआ। उसके बाद उसने पत्नी को घर से बाहर कर दरवाजा बंद कर सो गया। पति के मारपीट के डर से पत्नी अपने 3 वर्षीय बच्चे को लेकर पड़ोस के एक मकान में बैठी रही।
लोगो के मुताबिक महेंद्र नगर (कुरुवा टोल) में स्थित राजेश साहनी पुत्र कल्लू ड्राइवर उम्र 32 वर्ष जो राजमिस्त्री का काम करता था। और शराब के नशे का आदी था। वह आये दिन पत्नी से मारपीट करता था।
आज बुधवार की सुबह जब लोगों ने उसका दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो नहीं खुला। जिस पर लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर फंदे से लटकते हुए लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नौतनवा ओमप्रकाश गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गए है।
इस संदर्भ में नौतनवां थानाप्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि स्थानीय वार्ड में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही हैं।
