डीबीएस न्यूज, खनुवा: ग्रामसभा कैथवलिया उर्फ बरगदही के निवासी परशुराम साहनी पुत्र स्व दलबहादुर ने आज तहसील परिसर में आकर बहुत ही व्यथित मन से एसडीम मुकेश कुमार सिंह को अपने घर जाने वाले एकमात्र रास्ते को खाली करवाने की अर्जी लगाई।
परशुराम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व की उसके घर जाने वाले एकमात्र रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें ग्राम प्रधान और ग्राम सभा के कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके घर जाने वाले रास्ते को बन्द किया जा रहा था। इसके बाद प्रशासन और लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर उनका रास्ता मुक्त कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान और मनबढ़ों द्वारा जबरिया बिना वजह उक्त रास्ते में ईटपत्थर सरिया आदि रहकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी परशुराम ने 20 जुलाई को इसकी सूचना उपजिलाधिकारी को दे दिया था। आज फिर उसने एसडीएम नौतनवा को ज्ञापन सौंप निवेदन किया है की “साहेब हमारे घर तक जाए खरतींन रास्ता दिलवा दें!”