रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, महराजगंज: सोनौली नगर पंचायत में अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब पर छपी मूल्य से अधिक पैसे लेने ओवर रेटिंग और नकली शराब बेचने का मामला सामने आया है।
यह है शिकायत
आपको बता दें कि सोनौली भारत नेपाल सीमा से सटे होने के नाते यहां नेपाली ग्राहक भी मदिरा की खरीददारी करने आते है। और शिकायत है कि दुकानदार हमेशा तय मूल्य से अधिक पैसा लेते हैं। दूसरा आरोप यह भी है कि ये दुकान पर दारू में मिलावट भी हो रही है। वही तीसरी बात यह भी है कि दुकान पर लगे बोर्ड पर जो परमिट का दिनांक लिखा है वो भी एक्सपायर हो चुका है।
आज का मामला
आज शुक्रवार को एक ग्राहक अंग्रेजी शराब खरीदने गया तो उससे दुकानदार ने तय मूल्य से 100 रुपये अधिक ले लिया। ग्राहक ने शराब का मूल्य ऑनलाइन चुकाया किया है। तय मूल्य से 100 रुपये अधिक की इसकी स्क्रीन शॉट भी ग्राहक ने सबूत के तौर पर दिखाया है।
दुकानदार की दलील
जब डीबीएस न्यूज संवाददाता दुकानदार से ज़के बारे में पूछा तो दुकानदार का कहना है कि वो गलती से दूसरी शराब समझ कर पैसा ले लिए हैं।
क्या कहते हैं लोग?
हालांकि लोगो का कहना है कि यह दुकानदार आदर दिन ही ऐसे ही अधिकतर ग्राहकों से शराब के कीमत से अधिक मूल्य लेेेते है। जब शिकायत होती हैं तो गलती की दलील देंने शुरू कर देते है।
क्या कहते है अधिकारी?
इस संदर्भ में जिला आबकारी अधिकारी अतुल चंद्र द्विवेदी का कहना है कि इस शिकायत में सत्यता नही हो सकती हैं। जरूर कोई गलतफहमी होगी। आबकारी अधिकारी ने कहा कि दुकानदार तय मूल्य से अधिक में शराब की बिक्री नही कर सकता है। अगर मामले में सत्यता मिलेगी तो दुकानदार पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।