रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली: सोनौली कस्बा के श्यामकाट रोड पर पुलिस व एसएसबी की 22 वीं बटालियन के जवानों ने एक युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसबी व पुलिस को संयुक्त रूप से मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक बाइक सवार युवक नशीली दवाओं की खेप नेपाल भेजने के फिराक में है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस व एसएसबी ने वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान बाइक सवार हरिकेश निवासी श्यामकाट थाना क्षेत्र सोनौली के पास 30 एंपुल ब्युपुरोनर्फ़इन इंजेक्शन नाईट्रावेट टेबलेट 300 अदद, प्रॉक्सी सपाक्स टेबलेट 452 अदद व स्पास्त्रो टेबलेट 720 अदद बरामद हुए।
प्रतिबंधित दवाओं के साथ युवक को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी खनुआ अभय कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार, का0 नन्द्रप्रकाश यादव, कां. विशाल सिंह,
SSB टीम सहायक सेनानायक साफवान एन, निरीक्षक जयप्रकाश, का0 संदीप तिवारी मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/share/v/hotJqhFDJJ7TYUPS/?mibextid=oFDknk