रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी
डीबीएस न्यूज़, परसामलिक/महाराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के कुकेसर में एक बृद्ध किसी काम से बाजार आ रहे थे। तभी बरगदवा की तरफ जा रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को रतनपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसा मलिक थाना अंतर्गत ग्राम सभा असुरैना टोला कुकेसर मे आज शाम करीब 7:00 बजे मोटरसाइकिल UP 56 Y 2668 और साइकिल की आमने सामने से टक्कर हो जाने के कारण साइकिल सवार का हाथ टूट गया और मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोट आई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है । खबर लिखी जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।


