डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवां सीओ अजय सिंह चौहान ने बालक के साथ हुए अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में 4 दिनों में विवेचना पूरी कर आरोपित किशोर को बाल सुधार गृह गोरखपुर भेज दिया।
आपको बता दें कि बीते 15 मई को नौतनवां नगर के ही एक घर मे 5 वर्षीय बालक के साथ 13 वर्षीय किशोर पर घर मे घुस कर बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप था। इस मामले में पुलिस ने 16 मई को किशोर पर धारा 377, 452, 504, 5a/6 पास्को एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी विवेचना नौतनवां सीओ अजय सिंह चौहान ने करी और महज चार दिनों में सीओ ने विवेचना पूरी कर आरोपित किशोर को बाल सुधार गृह गोरखपुर भेज दिया। जबकि ऐसे मामलों में विवेचना के लिए 60 दिनों का समय होता है। ऐसे कुकर्म जैसे मामलों में त्वरित विवेचना के लिए महराजगंज पुलिस ने सीओ अजय सिंह चौहान को बधाई दिया है।