चुनाव प्रचार थमे दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों में व्यक्तिगत संपर्क पर रहेगा जोर शुरु
रिपोर्टर रतन गुप्ता
डीबीएस न्यूज, महराजगंज। जिले की दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों में मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम गया इसके बाद प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से संपर्क कर रहे है। बृहस्पतिवार को जिले में मतदान होगा।
महराजगंज व नौतनवां नगर पालिका, नगर पंचायत आनंदनगर, बृजमनगंज, सोनौली, पनियरा, परतावल, घुघली, चौक व निचलौल में मतदान के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम को थम गये। ऐसे में अध्यक्ष व सदस्य पद के उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।
जिले के सभी दस निकायों में अध्यक्ष पद पर 96 प्रत्याशी व सदस्य पद पर कुल 1023 प्रत्याशी अपने चुनावी भाग्य को आजमा रहे हैं। वे विकास के वायदों व पार्टी की नीतियों व रीतियों के सहारे जनता को लुभाने में जुटे हैं।
…
मतदान दिवस पर न्यायालयों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
पहले चरण में जिले के दस निकायों में चार मई को होने वाले मतदान को देखते हुए जिले भर के न्यायालयों मेें सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला जज जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि दीवानी न्यायालय के साथ फरेंदा, नौतनवां व निचलौल तहसील में स्थित न्यायालयों व ग्राम न्यायालयों में मतदान दिवस को अवकाश रहेगा। इस दिन नियत सभी वादों को अगले कार्यदिवस पर सुना जाएगा। रिमांड व गिरफ्तार अभियुक्तों के जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई आदि का कार्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से अधिकृत रिमांड मजिस्ट्रेट की ओर से किया जाएगा।