डी बी एस न्यूज,गोरखपुर: चोरी की घटनाओ का लगातार बढ़ना गोरखपुर पुलिस के लिए एक चुनौती सी बन गयी है अब देखना ये है कि गोरखपुर पुलिस कब तक चोरो के गिरोह का पर्दाफाश करती है। रात में पुलिस की सघन गस्त के बाद भी चोर कैसे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे पा रहे है ये सवाल लोगो के जेहन में उठने शुरू हो गए है।
चोरी की घटनाओं में एक और घटना सामने आ रही है 21 मार्च की रात दिन गुरुवार को चोरो के गिरोह ने गोरखपुर के रामजानकी नगर मोहल्ले में रह रही रत्ना सिंह के घर पर चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं। चोरो ने बीती गुरुवार रात को इस घटना को अंजाम दिया।चोरो ने बड़े पैमाने पर लगभग 2 से 3 लाख का समान चोरी किया हैं जिसमे 52 इन्च की टीबी, जेवर और भी कई कीमती समान समेत अन्य सामानों पर भी अपने हाथ साफ किये है।