रिपोर्ट-धीरज मद्धेशिया।
डीबीएस न्यूज, सोनौली बॉर्डर। नेपाल विश्व हिन्दू महासंघ की अंतरराष्ट्रीय पहली अध्यक्ष अस्मिता भंडारी का वृहस्पतिवार की शाम तीन दिवसीय भारत दौरे के दौरान नेपाल से भारत जाने के दौरान सोनौली सीमा पर पहुचने पर स्थानीय हिन्दू संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने बताया कि उनके तीन दिवसीय कार्यक्रम जो महायोगी गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में है उसमें जा रही हैँ इस दौरान भारत नेपाल की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान राम जानकी मंदिर के महन्थ बाबा शिवनारायण दास , नरसिंह पांडे , बाबा शम्भू नाथ ,नेपाल भारत में जनसंख्या के अध्यक्ष पशुपति कांडू, राजकुमार गुप्ता , राजकुमार नायक, धर्मेंद्र , हरिनारायण लोधी, सागर विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव , रामानंद राव, आरती, अमरजीत वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।


