डीबीएस न्यूज महराजगंज: जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में गोरखपुर- महराजगंज मार्ग पर धर्मपुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार छात्र भी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार एक दूसरा छात्र और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। उसके बाद अस्पताल में दूसरे छात्र दुर्गेश जायसवाल व पिकप चालक प्रेम सागर की भी मौत हो गयी। एक साथ तीन वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने से चीख पुकार मच गई। अन्य यात्री वाहन रोक कर मदद में जुट गए।
प्राइवेट बस गोरखपुर की तरफ से आ रही थी। तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई। इसके बाद पिकअप और बस दोनों पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस घटना में बाइक सवार छात्र प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस फौरन राहत व बचाव में जुट गई और गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र दुर्गेश जायसवाल और पिकअप चालक प्रेम सागर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई। श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व रामाज्ञा सिंह पुलिस कर्मियों के साथ सीएचसी पहुंच घायलों के इलाज में मदद को जुट गए। मौके पर सदर एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा भी पहुंचे थे लेकिन दोनों की हालत गंभीर उन्हें देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया। और इलाज के दौरान छात्र दुर्गेश जायसवाल और पिकअप चालक प्रेम सागर की भी मौत हो गई।
परतावल सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रिंस नाम का छात्र की बॉडी मृत थी। गंभीर रूप से घायल पिक अप ड्राइवर प्रेमसागर पुत्र रामदेव निवासी महुअवा कोतवाली, छात्र दुर्गेश जायसवाल निवासी धर्मपुर के साथ यात्रियों को रेफर कर दिया गया था। लेकिन इलाज के दौरान इन दोनों की भी मौत हो चुकी है। एक दुर्घटना में तीन लोगो की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी है, तीनो के घर पर लोग शोक में डूबे है।