रिपोर्टर रतन गुप्ता नौतनवा
डीबीएस न्यूज, नौतनवां: भारतीय जनता पार्टी नौतनवा के नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरी ने अध्यक्ष पद का आज रविवार को तहसील जाकर पर्चा खरिदे।
अभी तक समाचार लिखे जाने तक भाजपा के किसी को भी टिकट नही मिला वहीं नगर के राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की नामो की चर्चा जारी है। आज 16 अप्रैल समाचार लिखे जाने तक भाजपा कार्यालय लखनऊ से सूचना जारी नही हुआ। कल 17 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन है ।भाजपा ऐसा क्यो कर रही है लोगो मे चर्चा का विषय बना है। फिलहाल किसके सरपर सिरमौर चढ़ेगा यह तो समय ही बताएगा।