रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के सीमावर्ती गांव भगवानपुर में सोनौली पुलिस ने जांच के दौरान सीमा के निकट एक बाइक सवार युवक के पास एसी बरामद कर सीज कर दिया है। युवक पगडंडियों के रास्ते नेपाल लेकर जा रहा था।
सोमवार की शाम सोनौली कोतवाली के भगवानपुर पुलिस ने भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे एक नेपाली नम्बर की बाइक सवार युवक के पास इलेक्ट्रॉनिक एसी बरामद कर सीज कर दिया है।
कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि सरोज कुमार निवासी रूपनदेही नेपाल के पास तस्करी का एसी बरामद किया गया है। बाइक सहित समान को सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवा कस्टम कार्यालय भेज दिया गया है।