
डीबीएस न्यूज, सिद्धार्थनगर, 03 दिसम्बर 2025। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बांसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, जनरल वार्ड, लेबर रूम एवं पैथोलॉजी सहित विभिन्न विभागों की व्यवस्था का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के समय अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था उचित न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी समय से उपस्थित रहें और मरीजों को बेहतर एवं सुगम चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएं, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि—
- एक्स-रे मशीन को तत्काल संचालित किया जाए
- गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराई जाए
- अधिक से अधिक प्रसव अस्पताल में कराए जाएं


