दूर-दूर के विप्रदेव करेंगे शिरकत, विप्रजन एक-दूसरे का करेंगे स्वागत
डीबीएस न्यूज, सिसवा बाजार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वावधान में आगामी 21 सितंबर को एक भव्य महा अधिवेशन का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के कोने-कोने से ब्राह्मण समाज के गणमान्य प्रतिनिधि, विद्वान और श्रद्धालु एकत्र होंगे। यह आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की ओर से समाज की एकता, सम्मान और सामाजिक सहभागिता को सशक्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस संबंध में रविवार को नगर पालिका परिषद क्षेत्र के एक मैरेज हाउस में संगठन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं सिसवा बाजार निवासी पंडित मदन पांडेय ने जानकारी दी कि महाअधिवेशन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दूर-दराज़ से पधारने वाले विप्रदेवों का पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि समाज के उत्थान, ब्राह्मणों के बीच समरसता और सहयोग को बढ़ाने के लिए यह अधिवेशन एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। महाअधिवेशन में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और वैचारिक संगोष्ठियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें समाज के युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथियों की सूची, आवास व्यवस्था, भंडारे की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई उपसमितियों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करेंगी।
पंडित मदन पांडेय ने समस्त विप्र समाज से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महाअधिवेशन में भाग लें और ब्राह्मण एकता के इस पुनीत प्रयास को सफल बनाएं।
यह महाअधिवेशन न केवल ब्राह्मण समाज को संगठित करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव को भी पुनर्स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगा।