रिपोर्ट- विशाल मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज। महराजगंज पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों मे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, अनियमित नंबर प्लेट यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 210 वाहनों का चालान किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
बगैर कागजात व बिना हेलमेट,तीन सवारी,बिना सीट बेल्ट,अनियमित नंबर प्लेट के कारण कई वाहनों का चालान किया। पुलिस की अचानक चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर होते दिखे।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने बताया यातायात नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह हादसे की चपेट में आने पर पता चलता है। बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित होता है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है।
https://www.facebook.com/share/v/PgSBXwvY34128jY8/