डीबीएस न्यूज, नौतनवा। आज मंगलवार को दोपहर लगभग 1 बजे स्थानीय नौतनवा की पुलिस को सूचना मिलती है कि तहसील रोड नहर के पास कोई एक्सीडेंट हो गया है। जब पीआरवी के सिपाही वहां पहुंचे तो काफी भीड़ जुटी थी। जब पुलिस ने दुर्घटना के सबन्ध में पूछताछ करनी शुरू की तो बाइक सवार के पास से कुल 16 लाख रुपये के नेपाली नोट बरामद हुआ।
पुलिस ने नोट से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे लेकिन युवक पुलिस को नही दिखा पाएं। पुलिस ने नेपाली नोट के साथ दोनों युवक के पास से मोटरसाइकिल UP 56AR 8708, UP56 AB 4424 भी जब्त कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया। दोनों युवकों की पहचान 1. श्यामनाथ गुप्ता पुत्र जगतपाल गुप्ता उम्र करीब 25 वर्ष
2.रामईश्वर गुप्ता पुत्र दिनानाथ गुप्ता उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण हरदीडाली थाना सोनौली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।
पुलिस ने वाहन चालक के पास से कुल नेपाली नोट 1000 रूपये की 1092 नोट व नेपाली नोट 500 रूपये की 1016 नोट कुल नेपाली रूपया 16 लाख बरामद किया।
गिरफ्तार/बरामद करने वाले पुलिस टीम में शामिल रहे-
1.उ0नि0 छोटेलाल थाना नौतनवा
2.का0 राजकुमार यादव थाना नौतनवा
3.का0 अजय कुमार बिन्द थाना नौतनवा