डीबीएस न्यूज, नौतनवां। नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी के पहल पर नौतनवां विधानसभा में अलग अलग जगह कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाया जाएगा।
कल 9 सितम्बर से 13 सितम्बर तक कुल 5 अलग अलग जगहों पर कैम्प लगाकर आम जनमानस का आधार कार्ड बनाया जाएगा। एडीएम पंकज वर्मा के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एक पत्र जारी इसकी सूचना दी है।
कहाँ और कब लगेगा कैम्प-
दिनांक 9 सितम्बर दिन सोमवार
1- नौतनवां विकास खण्ड मुख्यालय (ब्लॉक रतनपुर)
2- ग्राम पंचायत गजरहा पंचायत भवन
दिनांक 11 सितम्बर दिन बुधवार
1- नौतनवां नगर के चाँदनी चौक पर
दिनांक 12 सितम्बर दिन गुरुवार
1- ब्लॉक लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय भैसहिंया
दिनांक 13 सितम्बर दिन शुक्रवार
1- लक्ष्मीपुर विकास खण्ड मुख्यालय ( ब्लॉक लक्ष्मीपुर)
इस कैम्प में कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है अपने वैध कागजात ले जाकर आधार कार्ड बनवा सकता है।
गौरतलब है कि नौतनवां विधानसभा में आधार कार्ड न बनने से बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं। आधार कार्ड न बन पाने से उनको शिक्षण संस्थाओं व सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं लोगो को आधार कार्ड बनवाने के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था। कुछ लोग जानकारी के अभाव में आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर भटकते थे। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने नौतनवां विधायक से कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए जाने की गुहार लगाई थी।
इसपर नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जिला प्रशासन से बात कर नौतनवां विधानसभा में कैम्प लगावाने की बात की। और अब 9 सितम्बर से 13 सितम्बर तक विशेष आधार कैम्प लगाया जाएगा।