डीबीएस न्यूज, महराजगंज।महराजगंज जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के धोतिहवा टोला भटवा गांव में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता चन्द्रमति ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले लगातार एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति मनोज निषाद के परिवार ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अक्सर मारपीट की। पीड़िता के माता-पिता ने लोन लेकर 01 नवंबर 2025 को एक मोटरसाइकिल भी दे दी, इसके बावजूद उत्पीड़न जारी रहा।
घटना 23 नवंबर की शाम उस समय बढ़ गई जब पीड़िता से मिलने उसकी मां शीला देवी और जीजा पटवारी पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित गोविंद निषाद, राजावती देवी, रोहित और महेंद्र ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में पीड़िता की मां का हाथ टूट गया और जीजा के सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। सभी घायलों को मिश्रौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया।
पीड़िता ने अपने आवेदन के साथ चोटों के फोटो और इलाज संबंधी दस्तावेज भी संलग्न करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।