डीबीएस न्यूज, संतकबीरनगर। जनपद के मेंहदावल ब्लॉक के ग्राम महदेवा स्थित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मदीनतुल उलूम में फर्जी नियुक्तियों का मामला प्रकाश में आया है।
शिकायतकर्ता असीकुननिशा और शब्बीर अहमद ने सीएम योगी को शिकायती पत्र भेज कर पूर्व प्रबंधक अख्तर अली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायतकर्ता के आरोप है कि अख्तर अली ने मदरसे के प्रबंधक पद पर रहते हुए अपने परिवार के कई सदस्यों की अवैध नियुक्तियाँ कीं। इनमें उनके सगे पुत्र मेराज अहमद, इरसाद अहमद, भाई मो. असलम पुत्र मो. रफीक, भतीजे मो. अरसद पुत्र असगर अली और दामाद शाह आलम पुत्र सफी मोहम्मद शामिल हैं।
डीबीएस न्यूज के वीडियो समाचार यहाँ देखें-
https://www.facebook.com/share/1A7MiE2QN7/
आरोप है कि इन सभी नियुक्तियों में कूटरचित प्रमाणपत्र और फर्जी मार्कशीट का प्रयोग किया गया हैं। इतना ही नहीं, अख्तर अली ने अपने रिश्तेदार (पत्नी के भाई) मो. इब्राहीम के माध्यम से 2010 में फर्जी दस्तावेज लगाकर मदरसा प्रबंध समिति का नवीनीकरण भी कराया हैं।
शिकायत में कहा गया है कि अख्तर अली ने धोखाधड़ी और साजिश के तहत शासकीय धन का दुरुपयोग एवं गबन किया है। शिकायतकर्ताओ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अख्तर अली एवं उनके परिवार के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई जाए, फर्जी नियुक्तियों को निरस्त किया जाए और सरकारी कोष से निकाली गई धनराशि की वसूली की जाए।
शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मदरसा की प्रबंध समिति की मान्यता वर्ष 2010-11 में कपटपूर्ण ढंग से प्राप्त की गई थी। अब सभी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।