रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। नौतनवा कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अर्जेंटीना से नेपाल के रास्ते तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाई गई मक्का की खेप बरामद कर उसे सीज कर लिया।
कस्टम अधीक्षक नौतनवा जगत सिंह राणा को सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी कर लाई गई अर्जेंटीना की मक्का को निचलौल क्षेत्र के ग्राम मठरा में डंप कर रखा गया है। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह करीब 8 बजे कस्टम निरीक्षक विवेक कुमार सिंह एवं शीतेष यादव तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां एक स्थान पर लावारिस हालत में रखा 22 बोरी मक्का बरामद हुआ। जिसे अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। बताया कि बरामद मक्का अर्जेंटीना का है। नेपाल के रास्ते उसे भारतीय क्षेत्र में लाया गया था। मक्का की खेप को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।