डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नगर के एक स्कूल में आज रविवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार केंद्रीय यूनानी अनुसंधान परिषद के निदेशक और यूनानी तिब्बतिया कॉलेज दिल्ली के एचओडी रहे प्रोफेसर रईस उर रहमान उर्फ चांद के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान सबका खिदमत प्रोफेसर चांद के भाई सूरज खान और महफूजुरहमान ने किया।
इस दौरान नौतनवा में उनके जानने और चाहने वालो ने उनके साथ बिताई यादों को साझा कर उन्हें याद किया और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उनके बचपन के दोस्त अनिल चोखानी ने जगजीत सिंह के गजल गाकर माहौल को गमगीन कर दिया।
इस दौरान सभा का संचालन वसीम खान ने किया। वहीं सभा मे पहुंचे तमाम लोगो ने मंच पर अपनी अपनी विचारों से सभा के सामने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से नेपाल के पूर्व सांसद आदित्य कसौधन, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, डॉ संजय सिंह, मौलाना बरकत हुसैन मिस्बाही, अनिल चोखानी, मोहमद सईद अशरफी, प्रमोद चोखानी, प्रकाश श्रीवास्तव, प्यारे मियां आदि मौजूद रहे।