रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। SSB 22 वीं वहिनी के जवानों ने निकला नागरिक कल्याण 2024 के अन्तर्गत नशा मुक्ति अभियान रैली।
आपको बता दें कि सीमा के निगरानी के साथ साथ SSB के जवान लोगों में जागरूकता रैली भी निकाल रहें हैं।
जागरूकता अभियान मेन गेट सोनौली से होकर पुरे नगर में भ्रमण किया। इस दौरान एस.एस बी 22 वीं वहिनी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एसआई अजीत कुमार नाथ और मानव सेवा संस्थान से महबूब आलम, रीता मिश्रा सहित अन्य जवान मौजूद रहें।