रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली: श्यामकाट का नदी के तट पर सहायक कमाण्डेण्ट अमित कुमार जवान, गोपाल राम, पारस नाथ यादव, मंगल कुमार दास गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली की भारी मात्रा में भारत से नेपाल जूते की तस्करी होने वाली हैं सूचना पर विश्वास कर एसएसबी जवान पहुंचे तो मौके पर एस.एस बी जवानों को देखते ही तस्कर तस्करी की समान को छोड़कर फरार हो गए।
जवानों ने तस्करी के लिए ले जा रहे कुछ 267 पीस जूते को अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।


