रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली: भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली से तस्करी की खबरे लगातार आती ही रहती है। और उनमें से कुछ बॉर्डर सुरक्षा एजेंसियों के जांच में पकड़े जाते है तो कुछ बच कर आसानी से बॉर्डर पार कर देते है।
आज रविवार को सुबह दिल्ली से नेपाल के काठमांडू चलने वाली भारत नेपाल मैत्री बस में रूटीन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कपड़ो की खेप बरामद हुई है। एसएसबी के अनुसार पकड़े गए कंचना गुरुंग और सुनीता गुरुंग भारी मात्रा में कपड़ो की बड़ी खेप भारत से नेपाल पार करने की फिराक में ही थी लेकिन एसएसबी के जवानों ने जांच के दौरान उन्हें पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार कपड़ो की लागत लाख रुपये से ऊपर की बताई जा रही है। ये कपड़े वीआईपी सूटकेस में रखे गए थे ताकि सुरक्षा जवानों को उनपर शक न हो।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब बड़े तस्कर तस्करी के लिए नया स्कीम तैयार किए हैं। अब वे समानों की तस्करी के लिए V l P सूटकेस और बेग का प्रयोग कर रहे हैं। ताकि कोई भी उनपर शक न करें। और उनका लाखो का माल आसानी से सीमा पार हो जाएं।