डीबीएस न्यूज, सोनौली: कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव खनुवा में तस्करी कर नेपाल भेजने के लिए छिपा कर रखी गई चावल की खेप पुलिस टीम ने बरामद किया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा. कौस्तुभ द्वारा भारत- नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह के अगुवाई में उ0नि0 गंगाराम यादव चौकी प्रभारी खनुआ मय हमराह हे0का0 रमाशंकर यादव, हे0 का0 संन्तोष कुमार, हे0का0 मनोहर सिंह व का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव के हरदीडाली बाजार में चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि खनुवा बॉर्डर से चावल की तस्करी जोरो पर चल रही हैं। इसके बाद विवेक श्रीवास्तव तहसीलदार नौतनवा, सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 02/03.08.2023 को भारत नेपाल बार्डर पर स्थित ग्राम खनुआ से दो घरो के सामने रखा हुआ 114 बोरी स्टीम चावल जो तस्करी करके नेपाल ले जाने के लिए रखा हुआ था, को लावारिश हालत में बरामद किया।
इसके आधार पर थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 निल/ 2023 धारा 111 कस्टम अधिनियम बामुदैयत उ0नि0 गंगाराम यादव बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम नौतनवा रवाना किया गया ।
बरामद करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1.उ. नि0 गंगाराम यादव(चौकी प्रभारी खनुआ, थाना सोनौली)
2.हे0का0 रमाशंकर यादव, चौकी खनुआ
3. हे0का0 संन्तोष कुमार चौकी खनुआ
4-हे0का0 मनोहर सिंह चौकी खनुआ
5-का0) धर्मेन्द्र कुमार चौकी खनुआ
बरामद करने वाले राजस्व टीम का विवरण
1. विवेक श्रीवास्तव तहसीलदार (नौतनवा )
2. सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार (नौतनवा )
3. विजय पाण्डेय ( चालक तहसील नौतनवा )
बरामदगी-
114 बोरी स्टीम चावल |