डीबीएस न्यूज, नौतनवां: भारतीय स्टेट बैंक शाखा नौतनवां ने उधोग व्यापार मंडल नौतनवां को एक वाटर डिस्पेंसर सप्रेम भेंट किया। इस दौरान नगर के तमाम व्यापारी भी मौजूद रहे। व्यापार मंडल नौतनवां के कार्यालय पर पहुंचे ब्रांच मैनेजर सत्य कुमार का व्यापरियों ने स्वागत किया उसके बाद वाटर डिस्पेंसर का उद्घाटन नौतनवां ब्रांच मैनेजर सत्य कुमार ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक लोगो को पानी पिलाने में अपना धर्म मानती है। इसलिए व्यापार मंडल कार्यालय पर वाटर डिस्पेंसर लगवाया गया है। इसकी खासियत है कि इससे ठंडा गर्म व नार्मल पानी निकाल सकते है। इस भीषड़ गर्मी में यह राहत का कार्य करेगा। अब यहां पानी की किल्लत का सामना नहीं करना होगा।
इस दौरान उधोग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, महामंत्री विंध्याचल अग्रहरि, विजेंद्र श्रीवास्तव, संतोष लोहिया, रवि मद्धेशिया, अमरेंद्र श्रीवास्तव, राजा वैश्य, अमरजीत श्रीवास्तव, संतोष वैश्य आदि हरिंदर मौर्य, बेचन प्रसाद आदि व्यापारी मौजूद रहे।