रिपोर्टर रतन गुप्ता
डीबीएस न्यूज, महराजगंज: सदर कोतवाली व एसओजी स्वाट टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से 16 किलो चरस बरामद हुआ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जिसकी कीमत 9 करोड़ 60 लाख आंकी जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्कर में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। नेपाल की खेप आने की सूचना मुखविर से मिलने के बाद चेकिंग के दौरान फरेंदा रोड सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जीवन निवासी भगतपुरवा टोला डूंगरपुर थाना बरगदवा व दूसरे ने अपना नाम दीपेंद्र बहादुर वारायली निवासी दुरागाऊ थाना व जिला रामेछाप नेपाल राष्ट्र बताया। जिनके पास से 16 किलो चरस दो सेट मोबाइल नकद रुपया 2960/. भारतीय व 635 नेपाली रुपया समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। भारत नेपाल बाडर की सुरक्षा पुरी तरह फेल रही है ।
पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ ने बताया नेपाल से तस्करी के जरिए चरस की यह खेप दिल्ली ले जा रहे थे। इस बात की जांच की जा रही है कि नेपाल में चरस का खेप कहां से ले जा रहा है था। इसके साथ ही पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिल्ली में एक महिला चरस की सिंडिकेट चलाती है जिसके पास यह चरस का खेप पहुंचाते थे। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मामले में पुलिस अधीक्षक की बाईट-