डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा ब्लॉक सभागार में आज बैठक कर क्षेत्र के बजट संबंधी चर्चा की गई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्यवाही में 11 करोड़ का बजट पेश किया गया।
आपको बता दें कि नौतनवां ब्लॉक परिसर में नौतनवा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान की मीटिंग बुलाई गई बैठक में मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे। ब्लॉक प्रमुख के अध्यक्षता में हो रही बैठक में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने मुख्यातिथि विधायक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
पिछले वित्तीय वर्ष में 12 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति हुई थी। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यों की समीक्षा भी की गई वहीं इस वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्यवाही में 11 करोड़ के प्रस्ताव की मंजूरी दी गयी।
बैठक को नौतनवां विद्यायक ऋषि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ अमरनाथ पांडेय ने संबोधित किया।
वहीं एडीओ एसटी गौरव कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी। संचालन ग्राम विकास अधिकारी राम रतन ने किया।