डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: बाहुबली नेता हरिशकर तिवारी ने आज शाम 7:30 पर अंतिम सांस ली। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कल उनका अंतिम संस्कार बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ पर होगा। उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में गोरखपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
पूर्वांचल के बाहुबली नेता के लिस्ट में टॉप फाइव की लिस्ट में थे हरिशकर तिवारी। उनके बेटे भी राजनीति में संसद और विधायक रह चुके हैं। उनके निधन की खबर के बाद गोरखपुर स्थित उनके आवास पर भीड़ का तांता लगना शुरू हो गया है। हरिशंकर तिवारी की गिनती क़द्दावर नेताओं में होती थी।
चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से वयोवृद्ध बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार उभरकर सामने आता है। वे इस सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे। हरिशंकर तिवारी तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे।