डीबीएस न्यूज, नौतनवां: दिनांक 02 मई 2023 को सायं लगभग 7 बजे ग्राम पंचायत तरैनी टोला पिपरहिया थाना परसा मलिक जनपद महराजगंज निवासी तथा प्राथमिक विद्यालय पिपरहिया विकास क्षेत्र नौतनवा जनपद महराजगंज मे प्रधानाध्यपक पद पर कार्यरत हरिशंकर चौधरी की रतनपुर से बाइक द्वारा घर जाते समय सेखुआनी चौराहे और परसा मलिक थाने के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गया जिनको आनन-फानन मे स्थानीय थाने की पुलिस CHC रतनपुर ले गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया।