रिपोर्टर- ओमप्रकाश जैसवाल
डीबीएस न्यूज़, नौतनवां: नौतनवां तहसील क्षेत्र के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर नौतनवां पुलिस ने जेल भेज दिया।
महाराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक अतिश कुमार सिंह और नौतनवां क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण के लिए नौतनवां थाने पर एक टीम का गठन किया गया है।
उक्त गठित टीम के द्वार आज एक वांछित अभियुक्त जोगिंद्र पुत्र जोखू निवासी दुर्गापुर उम्र 37 वर्ष को नौतनवां थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में और अन्य पुलिस कर्मियों उपनिरिक्षक धीरज कुमार और पंकज यादव की सहायता से मुख़बिर की सुचना पर अभियुक्त को लगभग 11 बजे छपवा तिराहा से गिरफ्तार कर थाना नौतनवां पर पंजीकृत मु0अ0स0 100/2023 धारा 376,458,506 भा. द. बि. के आधार पर मा. न्यायालय चालान किया गया है।


