डीबीएस न्यूज, लक्ष्मीपुर: विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम रामनगर में आवास के नाम पर पैसा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम क़िस्त आने के बाद रामनगर की महिला प्रधान का देवर लाभार्थी आरती देवी से 20 हजार रुपये यह कह कर ले रहा है कि अगर पैसा नही दोगी तो दूसरी क़िस्त नही आयेगा। पीड़ित आरती देवी और उसके पति रामहित ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि प्रधान के देवर पर कार्यवाही की जाए और उसका पैसा वापस कराया जाए।
वहीं जब वीडियो की हकीकत जानने के लिए ग्रामीणों से संपर्क किया गया तो ग्राम में बड़ा घोटाला की सच सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई ऐसे सड़क व नाली है जिसे कागजो में बना कर पैसा निकाल लिया गया है जबकि जमीनी हकीकत यह है कि कहीं भी कोई पक्का निर्माण नही हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं न कहीं इसमें अधिकारियों की भी संलिप्तता है। अगर निष्पक्ष जांच हो गयी तो सच सबके सामने आ जायेगा।