रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली
डीबीएस न्यूज, सोनौली: सोनौली बार्डर से भेजा गया कपडा नेपाल के रूपन्देही जिल्ला भैरहवा वडा नम्बर १२ से नेपाल प्रहरी बल ने ५ लाख से अधिक अवैध कपड़े को किया जप्त।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही के प्रवक्ता एवं प्रहरी नायब उपरीक्षक (डीएसपी) श्यामु अर्याल ने बताया है की भारत से नेपाल की तरफ अवैध रुप से कपड़ा आने की गोप्य सूचना के आधार पर जिल्ला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही द्धारा प्रहरी टोली टीम ने जिल्ला सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नं. १२ डाँडागाँउ स्थित से अवैध सामाग्री बरामद किया जिसमे पठानी सुट १४५ पिस, टप सेट ३०२ पिस, कुर्ता सुरवाल ३९ पिस, टिसर्ट २९७ पिस, जेन्स सर्ट १५०पिस, साडी ३७० पिस, जुत्ता २६ जोड़ी,और टप्स ७५ पिस को अग्रिम कारवाही के लिए भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया रुपन्देही को सौपा दिया गया है जिसकी कीमत लगभग रु. 5,45500 आंकी गई है । कडी सुरक्षा के बाद भी पुलिस और एसएसबी को चकमा देकर तस्कर भारत से नेपाल मे समान भेजने मे कामयाब हो जा रहे है ।