डीबीएस न्यूज, नई दिल्ली। आज देश में नई सरकार का गठन होने की तैयारियां तेजी से चल रही है। राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7:15 बजे नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे।
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता होंगे।
मोदी 3.0 में मंत्री बनने की होड़ लगभग चुने गए अधिकतर सांसदों में है लेकिन इनमें से कुछ ही नामो को शीर्ष नेतृत्व ने तय कर लिया है।
भाजपा सांसद अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, मनोहर लाल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, जितिन राम समेत कई भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की।
वहीं अधिकतर मंत्रियों को फ़ोन करके दिल्ली चाय पर चर्चा के लिए बुलाया गया है। यह माना जा रहा है कि जिन लोगो को 11:30 पर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया गया है उनकी मंत्री बनने के रास्ते लगभग तय है।
ये वो चेहरे जो आज बन सकते है मंत्री…
सांसद पार्टी
अमित शाह बीजेपी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
जितेंद्र सिंह बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
मनसुख मंडाविया बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
शांतनु ठाकुर बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
बंडी संजय बीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
श्रीपद नाइक बीजेपी
प्रह्लाद जोशी। बीजेपी
निर्मला सीतारमण बीजेपी
नित्यानंद राय। बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
सीआर पाटिल। बीजेपी
पंकज चौधरी बीजेपी
सुरेश गोपी बीजेपी
सावित्री ठाकुर। बीजेपी
गिरिराज सिंह बीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
मुरलीधर मोहल बीजेपी
अजय टमटा बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
प्रताप राव जाधव। शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
ललन सिंह जेडीयू
मोहन नायडू टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
चिराग पासवान एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी HAM
जयंत चौधरी आरएलडी
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसू
एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
रामदास आठवले आरपीआई