रिपोर्ट- विशाल मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, महराजगंज। जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलभार गांव के पास स्थित अड्डा बाजार_बनकटवां मार्ग पर दिनदहाड़े मुर्गी फार्म में चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह मुर्गी फार्म महेंद्र नामक व्यक्ति का है जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 250 मीटर दूरी पर गौसिया इंटर कॉलेज मार्ग के किनारे स्थित है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अंजाम दी गई। अज्ञात चोरों ने मुर्गी फार्म के जंगले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पूरे परिसर में सामान को अस्त_व्यस्त कर दिया।हालांकि फार्म में कोई भारी_भरकम नकदी या कीमती सामान नहीं था। लेकिन चोरी की कोशिश से ग्रामीणों में भय का माहौल है। फार्म में रखे एक झोले में मात्र 700 रुपये थे, जो चोरों के हाथ नहीं लगे। चारों ओर सामान बिखरा पड़ा मिला जिससे साफ है कि चोरों ने पूरा फार्म खंगालने की कोशिश की।सूचना मिलते ही अड्डा चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।स्थानीय नागरिकों ने दिन के उजाले में हुई इस घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।