
डीबीएस न्यूज, सोनौली। भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे रुपनदेही जिले की पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान एक भारतीय नम्बर की बाइक से करीब 12 लाख के भारी मात्रा में मोबाइल और पार्ट्स बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि रूपन्देही जिले के इटाभट्टी, बुटवल उप-महानगरपालिका वार्ड संख्या 9 से तैनात पुलिस दल ने सड़क किनारे लावारिस पड़े भारत से तस्करी कर लाए गए मोबाइल पार्ट्स को बरामद किया। बताया कि पंजीकरण संख्या UP56N6925 वाली मोटरसाइकिल से विभिन्न मोबाइलों में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल प्राइवेसी ग्लास के 4 कार्टन (4 हजार पीस) जब्त किए, जिनकी कीमत 12,00,000 रुपये थी। साथ ही, 1,00,000 रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। कुल मिलाकर 13,00,000 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया। आवश्यक कार्रवाई के लिए माल भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया, रूपन्देही को सौंप दिया गया।

