डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: आज शनिवार को पुरैनिहां स्थित डीबीएस एकेडमी स्कूल में क्रिसमस डे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि की येशु मसीह के जन्मदिन पर क्रिसमस डे 25 दिसंबर को मनाया जाता है। लेकिन विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा सैंटा क्लाज बन क्रिसमस डे आज ही मनाया गया। कक्षा 4 की छात्रा दिव्यांशी अग्रहरि ने सैंटा की पोशाक में अपनी पोटली से सबको टॉफी व चॉकलेट दिया वहीं सैंटा केक भी काटा।
कार्यक्रम के शुरूआत में सैंटा ने सबका अभिवादन किया और जिंगल वेल गाने पर नृत्य किया। इस दौरान स्कूली बच्चो ने सैंटा का हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया।
आपको बता दें कि बच्चों द्वारा प्रभु येसु का जन्म एवं संदेश पर प्रकाश प्रस्तुत किया गया। बच्चो की प्रस्तुति काफी मनमोहक दिखी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रोमा बरनवाल ने कहा कि बच्चो ने आज के दिन सभी डेकोरेशन स्वयं किया है। बच्चो ने कम संसाधन में भी अपना बेस्ट दिया है। बच्चे समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहते है। जिससे बच्चो का चौमुखी विकास होता है।
प्रबंधक श्री चन्द बरनवाल ने कहा कि प्रभु येशु विश्व में मानवता आपसी भाईचारा, सद्भावना बने रहने के लिए, सबको एक-दूसरे से एकजुट रहने के लिए प्रेरित किया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रगति सिंह, प्रीती मद्धेशिया, अमरजीत भारती, शिवंगी रावत, आसना, जागृति सिंह, अंशिका प्रजापति, रिया यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।