डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम आज जारी हुआ है। परीक्षा में महराजगंज जनपद के नौतनवां में सरस्वती शिशु मंदिर इंटरमीडिएट के मेधावियों ने अच्छा प्रदर्शन कर नौतनवां में अपना लोहा मनवाया है।
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम की बात करें तो सक्षम मिश्रा ने 600 में से 551 अंक (91.83%) लाकर प्रथम साथ प्राप्त किया है। वहीं पायल मद्धेशिया ने 544/600= 90.66% लाकर द्वितीय स्थान पर रही और विधि जायसवाल ने 541/600=90.16% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यदि इंटरमीडिएट की बात करें तो उन्नति प्रजापति ने 12वीं में 423/500= 84.6% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभय सिंह 422/500= 84.4% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहे वहीं श्रेया मद्धेशिया ने 416/500= 83.2% अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही।
इस तरह से होनहारों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम किया है। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नौतनवां जनपद महराजगंज के प्रधानाचार्य जन्मेजय सिंह ने कहा कि शिशु मंदिर के इन मेधावी बच्चो का भविष्य उज्ज्वल है। ये मेधावी बच्चे नौतनवां में श्रेष्ठ अंक पाकर हम सभी का मान बढ़ाये है।


