रिपोर्ट- विशाल मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, कोल्हुई। भारत–नेपाल सीमा पर यूरिया की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोल्हुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज नेतृत्व में सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में गठित टीम ने मंगलवार देर रात एक युवक को तस्करी में प्रयुक्त मिनी ट्रक सहित गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 नवंबर 2025 को लगभग रात्रि 20:15 बजे, उप निरीक्षक हौसिला प्रसाद व उनकी टीम द्वारा जोगियाबारी के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध स्थिति में आ रहे आइसर मिनी ट्रक (वाहन संख्या UP-56T-9561) को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान वाहन से नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही 100 बोरी यूरिया (भारत ब्राण्ड), कुल वजन लगभग 5000 किग्रा बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: शेषमन गौतम
पिता का नाम: कमलेश
उम्र: लगभग 26 वर्ष
निवासी: ग्राम नौनिया, थाना सौनौली, जनपद महराजगंज
बरामदगी
आइसर मिनी ट्रक — वाहन संख्या UP-56T-9561
100 बोरी अवैध यूरिया खाद (भारत ब्राण्ड)
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बरामद माल और अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग, नौतनवा को सुपुर्द कर दिया है।


