डीबीएस न्यूज। गोरखपुर – सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनैलिया मंदिर चौराहा के पास सोनौली की ओर से आ रही एक ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन पर कतार में खड़ी दूसरी ट्रक को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवां में भर्ती कराया।
इस घटना में खड़ी ट्रक में सवार चालक 28 वर्षीय लालमन निवासी मेहदावल संतकबीरनगर एवं ट्रक मालिक 30 वर्षीय रामकुमार निवासी नोएडा गम्भीर रूप से घायल हो गये। 29 वर्षीय अन्य ट्रक चालक राहुल कुमार पांडेय निवासी सोहरवलिया कला थाना पुरंदरपुर को भी हल्की चोटें आईं हैं।
वाहन स्वामी ने बताया के बाथरूम सेट लेकर काठमांडू डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे। वाहन कतार में खड़ा था। इतने में तेजी से सोनौली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन में जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में वाहन सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये और वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौतनवा में भर्ती कराया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।