नौतनवां नगर के पुरानी नौतनवां चौराहे पर स्थित मां काली मंदिर में शारदीय नवरात्र पर माता की चौकी का आयोजन किया गया।
मां काली मंदिर नवयुवक सेवा समिति के ओर से आयोजित माता की चौकी में माता के भजनों पर श्रोता नगरवासी खूब झूमे।
इस दौरान विधि विधान से मां भगवती का पूजन करने के बाद कीर्तन शुरू किया गया। भजन गायक कुमार धीरज व गायिका आशा राव समेत अन्य कलाकारों ने मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। कुमार धीरज के भजनों पर श्रद्धालु नाच उठे व मां के चरणों में सुख-शांति की प्रार्थना की। भजन के दौरान बजरंग बली, भोलेनाथ व पार्वती माता और राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों दर्शकों को खूब भाया। देर रात तक मंदिर परिसर में आयोजित भजन का नगर के पुरुष महिलाएं व बच्चे रसपान करते दिखे।
माता की चौकी में नौतनवां ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, चैयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने पहुंच कर माता के दरबार मे माथा टेका। तो वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मद्धेशिया व उपाध्यक्ष अमित जायसवाल ने सभी को चुनरी ओढ़ाकर सभी का सम्मान किया।
