डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज शनिवार को नौतनवां तहसील के वनवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों का एक प्रतनिधि मंडल ने जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित उपलिजाधिकारी प्रमोद कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए पत्रक में उन्होंने मुख्य रूप से कहा कि ऐसे अनुसूचित जनजाति के लोग जो अपने धर्म परिवर्तन कर किसी अन्य धर्म के अनुयायी हो गए है उन्हें अनुसूचित जनजाति के तौर पर मिल रही आरक्षण को तत्काल बन्द कर देना चाहिए।
लोगो ने कहा कि अपने धर्म को छोड़कर धर्मपरिवर्तन कर ईसाई बने बौद्ध बने या अन्य किसी धर्म मे धर्मान्तरित लोगो का अनुसूचित जनजाति के आधार पर मिल रहे आरक्षण को तुरंत बंद किया जाए। इससे हमारे जनजाति भाइयो की हितों की रक्षा हो सकेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से दुर्गा मद्देशिया युवा कार्य समिति जिला प्रमुख बनवासी कल्याण समिति, अगस्तमुनि चौधरी बनवासी सुरक्षा मंच महामंत्री, मनोज मद्देशिया जिला महामंत्री, संतोष जैसवाल उपाध्यक्ष, अनीश सिंह कार्यक्रम प्रमुख, सुनील यादव, सोनू सहानी, पदुमनारायन चौधरी, बिश्वनाथ चौधरी, अश्विनी चौधरी, जगत चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।